खामेनेई का ऐलान – ईरान करेगा निर्णायक हमला, अमेरिका हो जाए तैयार

इजराइल और ईरान के बीच पिछले कई दिनों से चल रही जंग अब एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। अब इसमें अमेरिका ने भी कूदकर हालात को और गंभीर बना दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पर यह बड़ा दावा किया कि अमेरिका ने ईरान के 3 प्रमुख परमाणु ठिकानों पर सटीक हमले कर उन्हें तबाह कर दिया है। इतना ही नहीं, हमले के तुरंत बाद अमेरिका ने शांति की बात भी कह डाली। लेकिन नाराज ईरान ने जवाब में दो टूक कहा है कि अगर शुरुआत अमेरिका ने की है, तो अब इसे खत्म भी हम ही करेंगे। ईरानी मीडिया ने इस हमले को “बड़ा अपराध” बताया है और कहा है कि अमेरिका ने ईरान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर गंभीर गलती की है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद इजराइल भी हाई अलर्ट पर आ गया है।

ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने तो सीधे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को धमकी दे दी है। चैनल पर ग्राफिक्स के साथ दिखाया गया कि अब क्षेत्र में हर अमेरिकी नागरिक और सैनिक ईरान के “टारगेट” पर हैं। साफ शब्दों में कहा गया, “आपने (अमेरिका) इसे शुरू किया है, लेकिन अब खत्म करने की जिम्मेदारी हमारी है। अब पश्चिम एशिया में आपकी कोई जगह नहीं बची।”

‘अमेरिका को अब और भी भारी कीमत चुकानी होगी’ – खामेनेई

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने भी वॉशिंगटन को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “अमेरिकियों को पहले से कहीं ज्यादा नुकसान और झटकों के लिए तैयार रहना चाहिए।” उनका यह बयान ना सिर्फ ईरान की नाराजगी दिखाता है बल्कि यह संकेत भी देता है कि ईरान अब बड़ी सैन्य प्रतिक्रिया की ओर बढ़ सकता है।

ईरान में खामेनेई के प्रतिनिधि होसैन शरीयतमादारी ने भी आगाह करते हुए कहा, “अब देरी की कोई गुंजाइश नहीं है। हमें तुरंत जवाब देना चाहिए। पहले कदम के रूप में हमें बहरीन में मौजूद अमेरिकी नौसेना के अड्डे पर मिसाइल हमला करना चाहिए, साथ ही हमें होर्मुज जलडमरूमध्य को अमेरिकी, ब्रिटिश, जर्मन और फ्रांसीसी जहाजों के लिए बंद कर देना चाहिए।” इससे साफ है कि तेहरान के भीतर अब निर्णायक कदम उठाने का दबाव लगातार बढ़ रहा है।

ट्रंप ने खुद किया खुलासा – ‘हमने फोर्डो पर पूरा पेलोड गिराया’

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर पोस्ट डालकर दावा किया कि अमेरिका ने ईरान के 3 अहम परमाणु ठिकानों – फोर्डो, नतांज और इस्फहान – पर बेहद सफलतापूर्वक हवाई हमला किया। उन्होंने कहा कि फोर्डो जैसे अत्यधिक संरक्षित स्थान पर भी पूरा बम पेलोड गिराया गया।

हालांकि ईरान की मीडिया का दावा कुछ और है। उनका कहना है कि हमलों से ठीक पहले ही इन तीनों ठिकानों को खाली करवा लिया गया था। इनमें सबसे अहम फोर्डो था, जहां एक भूमिगत यूरेनियम संवर्धन केंद्र स्थित है।

इजराइल भी आया अलर्ट मोड में

अमेरिकी हमले के बाद इजराइली सेना ने कहा कि ईरानी परमाणु ठिकानों को बड़ा नुकसान हुआ है। इजराइल ने अपने देश में अलर्ट का स्तर बढ़ा दिया है और सिर्फ बेहद जरूरी गतिविधियों की ही इजाजत दी जा रही है। इजराइल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने देश के हवाई क्षेत्र को टेकऑफ और लैंडिंग के लिए बंद कर दिया है।

2 हफ्ते के वादे के बाद ट्रंप का अचानक हमला!


सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रंप की यह घोषणा उस बयान के महज दो दिन बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि वे दो हफ्तों में यह तय करेंगे कि ईरान पर हमला किया जाए या नहीं। इसके बावजूद उन्होंने हमला कर दुनिया को चौंका दिया।

युद्ध की यह शुरुआत 13 जून को इजराइल की उस कार्रवाई से हुई जब उसने ईरान पर यह कहकर हमला किया कि तेहरान अब परमाणु हथियार के बेहद करीब पहुंच चुका है। अब हालात तेजी से युद्ध की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। इजराइल ने यह भी दावा किया है कि उसने हाल ही में ईरान के 3 शीर्ष सैन्य कमांडरों को भी मार गिराया है।