राजा रघुवंशी मर्डर केस: 'सोनम को मिले कड़ी सजा', मिस्ट्री गर्ल अलका को लेकर भाई गोविंद ने कही यह बात

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस बीच, उनके भाई गोविंद रघुवंशी का एक बड़ा और भावुक बयान सामने आया है, जिसने मामले को और भी गंभीर बना दिया है।

गोविंद ने सोनम की सजा को लेकर अपनी बात खुलकर रखी और साथ ही मिस्ट्री गर्ल अलका को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की। एएनआई को दिए अपने बयान में गोविंद ने कहा, पुलिस बहुत अच्छे तरीके से अपना काम कर रही है और हम चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि न्याय हो सके।

मेरे हिसाब से इन्हें सीधे सजा मिलनी चाहिए


राजा रघुवंशी के परिवार की ओर से नार्को टेस्ट की मांग पर बोलते हुए गोविंद ने कहा, मेरे हिसाब से तो नार्को टेस्ट उनकी मांग है, अगर सरकार चाहे तो वह करवा सकती है। लेकिन मुझे लगता है कि पुलिस ने लगभग सभी जरूरी चीजें सामने ला दी हैं। और जिन लोगों पर आरोप हैं, उन्होंने भी अपने जुर्म कबूल कर लिए हैं। इसलिए मेरे अनुसार, अब सीधे सजा होनी चाहिए।

बैग के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं

जब उनसे पुलिस द्वारा बरामद बैग के बारे में पूछा गया, तो गोविंद ने बताया, देखिए, उस बैग के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। हालांकि दोनों ट्रॉली बैग तो मिल चुके हैं, जिनमें इनके कपड़े थे। मगर जो नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों के गले में बैग टंगे हुए दिख रहे हैं, वे अभी तक नहीं मिले हैं। मुझे लगता है पुलिस उन्हीं की तलाश में है। उसमें क्या था, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। बाकी हमारे ऑफिस या परिवार के सभी परिचितों से पूछताछ हो चुकी है।

अलका से हमारा कोई लेना-देना नहीं है


मिस्ट्री गर्ल अलका को लेकर उठ रहे सवालों पर गोविंद रघुवंशी ने स्पष्ट कहा, मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ था कि कोई लड़की वगैरह का चक्कर था। वह भी ऑफिस में ही काम करती थी। जो लोग अफवाहें फैला रहे हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। कृपया सच के साथ चलें, ताकि केस को सुलझाने में आसानी हो।

उन्होंने आगे कहा कि, हम अपनी तरफ से हर संभव सहयोग पुलिस को दे रहे हैं। पुलिस हमसे जो भी पूछताछ करना चाहे, हम तैयार हैं। हालांकि अब तक शिलॉन्ग पुलिस ने हमसे कोई आधिकारिक बयान नहीं लिया है। हम चाहते हैं कि सच सामने आए और राजा को न्याय मिले।