
राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री में जैसे-जैसे परतें खुलती गईं, वैसे-वैसे यह केस और भी ज्यादा सनसनीखेज होता चला गया। जब यह सामने आया कि राजा की हत्या के पीछे उनकी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी का नाम है, तो इस वारदात ने रिश्तों की नींव पर ही सवाल खड़े कर दिए। और फिर, जैसे ही सोनम के साथ एक और किरदार की एंट्री हुई—लोग हैरान रह गए।
सोनम और राज ने मिलकर रची थी खौफनाक साजिशइस रहस्यमयी कहानी में दूसरा नाम सामने आया राज कुशवाहा का, जिसके साथ सोनम का प्रेम संबंध उजागर हुआ। खुलासा हुआ कि सोनम और राज ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की योजना बनाई थी। इतना ही नहीं, दोनों शादी करने का इरादा भी रखते थे। ये बात राजा और उनके परिवार को बिल्कुल भी पता नहीं थी। वे अनजान थे कि जिस लड़की को उन्होंने अपने बेटे की दुल्हन बनाकर घर लाया, वही उसकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा खतरा बन जाएगी।
शादी की तस्वीरों में दिखी साजिश की परछाई?राजा की हत्या की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होने लगे। यूजर्स ने गौर करना शुरू किया सोनम के हावभाव पर। कुछ तस्वीरों में वो पूरी तरह भावहीन दिखी, तो कुछ में मुस्कान के पीछे छिपे दर्द या रहस्य की चर्चा होने लगी। ये वही पल थे जब परिवार और दोस्त खुशी मना रहे थे, लेकिन शायद सोनम के चेहरे पर कुछ और ही लिखा था।
राजा रघुवंशी की शादी उनके परिवार ने बेहद धूमधाम से की थी। दोनों परिवार बिज़नेस बैकग्राउंड से आते हैं, लिहाजा शादी भी बड़े स्तर पर हुई। लेकिन उन्हें ज़रा भी अंदाजा नहीं था कि इस भव्य समारोह के पीछे एक खौफनाक कहानी जन्म ले रही थी।
सोनम के परिवार को भी लगा गहरा सदमाजब हत्याकांड में सोनम का नाम उछला, तो उसके परिवार के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। भाई गोविंद रघुवंशी ने तो मीडिया के सामने साफ कहा, हमने उससे नाता तोड़ लिया है। अब हम राजा के परिवार के साथ खड़े हैं।
तो कहां हुई थी पहली मुलाकात?अब सबके मन में एक ही सवाल है—आख़िर सोनम और राज कुशवाहा की पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी? यह जानना भी कम चौंकाने वाला नहीं है। इन दोनों की पहली मुलाकात इंदौर के देवास नाका इलाके के एक गोदाम में हुई थी। वहां 'श्री बालाजी एक्सटिरियो' नाम की कंपनी थी, जिसे सोनम और उनके भाई गोविंद मिलकर चलाते थे। राज कुशवाहा शुरू में इसी गोदाम में मजदूरी करता था।
धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी, और फिर वही बातचीत नजदीकियों में बदल गई। वक्त के साथ राज ने अपनी जगह पक्की कर ली और जब कंपनी मंगल सिटी में शिफ्ट हुई, तो उसे वहां एक अहम पोजीशन भी मिल गई। यह सबकुछ जैसे प्लान का हिस्सा हो।