
ईरान और इजराइल के बीच छिड़ी जंग के साए में भारत सरकार ‘ऑपरेशन सिंधु’ के जरिए अपने नागरिकों को सुरक्षित घर ला रही है। बीती रात ईरान के शहर मशहद से 290 भारतीय नागरिकों को एक विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंधु ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार रात 11:30 बजे विशेष फ्लाइट से ये भारतीय नागरिक नई दिल्ली पहुंचे। अब तक 1,117 भारतीयों को ईरान से सकुशल निकाला जा चुका है।
“हम मौत के साये से लौटे हैं…” – भावुक हुए यात्रीभारत लौटे एक नागरिक ने राहत की सांस लेते हुए कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है, दिल से सुकून मिला है। सच कहूं तो हम मौत के मुंह से निकलकर आए हैं। वहां मिसाइलें चल रही थीं, हम थर-थर कांप रहे थे। हमें बाहर निकलने नहीं दिया गया। हम जियारत पर गए थे, लेकिन एक हफ्ते तक फंसे रहे। हर पल डर का माहौल था।”
“हमें लगा अब शायद न लौट पाएं” – छात्रों की दास्तानकश्मीर के रहने वाले मेडिकल छात्र नवीद ने बताया, “मैं एमबीबीएस सेकंड ईयर का स्टूडेंट हूं। जो भी वहां हुआ, वह बेहद डरावना था। भारत सरकार की दिल से तारीफ करता हूं कि हमें सुरक्षित निकाल लिया गया।” मोहम्मद अशफाक नाम के एक और नागरिक ने बताया, “जब हम वापस आए, तो दिल को सुकून मिला। भारत के दूतावास ने हमारी पूरी देखभाल की, और मोदी सरकार को हम तहे दिल से धन्यवाद देते हैं। 29 मई को हम 96 लोग वहां गए थे, और आज सही-सलामत लौट आए।”
“बहुत बड़ी मुसीबत में थे, लेकिन उम्मीद बाकी थी…”सैयद निहाल हैदर ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “जब हम ईरान में थे, तो लगा जैसे हालात बहुत गंभीर हैं। लेकिन भारत सरकार और वहां की स्थानीय सरकार ने पूरी तरह से हमारी मदद की। हमें सुरक्षित जगह पर ठहराया गया, अच्छा होटल, साफ-सुथरा खाना और जरूरी सुविधाएं दी गईं। हमें बाहर निकलने से रोका गया और कहा गया कि जल्द ही फ्लाइट की व्यवस्था की जा रही है। वो पल बहुत भारी थे, लेकिन अब सब ठीक है।”
“दिल से शुक्रिया मोदी सरकार” – महिला यात्रियों की भावुक प्रतिक्रियाईरान से लौटीं परवीन ने नम आंखों से कहा, “हम तहे दिल से प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं। वहां की सरकार ने भी भरपूर मदद की, और हमारी सरकार ने बिना देरी किए हमें वापस बुला लिया।” वहीं एक और महिला यात्री इंदिरा कुमारी ने भी अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “भारत लौटकर दिल को सुकून मिला, प्रधानमंत्री और सरकार की जितनी तारीफ करें, कम है।”