नई दिल्ली। 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए को मात देने के लिए बनाए गए विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार को विपक्षी खेमे ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल एनक्लूसिव अलायंस’(I-N-D-I-A) का संयोजक बनाया जा सकता है। वहीं विपक्षी गठबंधन का कुनबा भी बढ़ सकता है। शेतकारी संगठन भी मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगा। इसके साथ ही कुछ अन्य दल भी हैं जो इस कुनबे का हिस्सा बनना चाहते हैं।
विपक्षी गठबंधन 'INDIA' की अगली और तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर में होने जा रही है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुंबई में विपक्षी गठबंधन में आगामी बैठक के दौरान कुछ और राजनीतिक दलों के इसमें शामिल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मैं 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करना चाहता हूं। मैं उस दिशा में काम कर रहा हूं, मुझे अपने लिए कोई इच्छा नहीं है।
हालांकि जेडीयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उन दलों के नाम का खुलासा तो नहीं किया जो विपक्षी गठबंधन में शामिल होने जा रहे है, लेकिन ये जरूर कहा कि मुंबई की मीटिंग में सीट-बंटवारे जैसे मसले पर जरूर चर्चा होगी।
बढ़ेगा विपक्षी कुनबे का दायरा
जानकारी के मुताबिक असम की तीन पार्टी, पूर्वी राज्यों की दो पार्टी, महाराष्ट्र की एक पार्टी और उत्तर प्रदेश की एक पार्टी विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल होना चाहती है। मुंबई में होने वाली मीटिंग में इन पार्टियों को शामिल करने पर चर्चा होगी। सूत्र के मुताबिक मुंबई मीटिंग में संयोजक पद पर चर्चा हो सकती है।
गठबंधन का लोगो जारी होगा
विपक्षी गठबंधन की बैठक में गठबंधन का लोगो जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक गठबंधन का नया LOGO (इंडिया के) नाम की तर्ज पर ही डिजाइन किया जाएगा। विपक्षी दलों के गठबंधन की इस बैठक में 11 सदस्यों की कमिटी के नाम का ऐलान भी किया जाएगा। वहीं कई राज्यों में सीटों के बंटवारे पर भी INDIA गठबंधन में बड़े नेताओ के बीच बातचीत संभव है। विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने वाली है।
मुंबई मीटिंग में इन मुद्दों पर होगी बात
नीतीश कुमार ने कहा कि हम मुंबई में आगामी बैठक के दौरान अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए विपक्षी गठबंधन की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। सीट शेयरिंग जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई अन्य एजेंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा। कुछ और राजनीतिक दल हमारे गठबंधन में शामिल होंगे।
हम सभी को एकजुट करना चाहते हैं
नीतीश कुमार के मुंबई मीटिंग में शामिल होने को लेकर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं जा रहा हूं, मुझे व्यक्तिगत कुछ भी नहीं चाहिए। मैं तो सभी को एकजुट करना चाहता हूं। बिहार में विपक्षी पार्टी भाजपा को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोपों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। सबको पता है कि इस गठबंधन से भाजपा को नुकसान होने वाला है।
नीतीश को PM कैंडिडेट बनाने की उठ रही मांगनीतीश ने भले ही ये कह रहे हो कि उन्हें व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए, लेकिन उनकी पार्टी के नेता लगातार कह रहे हैं कि नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री कैंडिडेट बनें। बिहार के मंत्री और जदयू नेता श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार 'INDIA' के पीएम उम्मीदवार बनें। साथ ही कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं। श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और देश के कई राज्यों के लोग मांग कर रहे हैं कि नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार खुद न तो भारत गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने की इच्छा रखते हैं और न ही इसके संयोजक बनने की।
इससे पहले जदयू के वरिष्ठ नेता धनंजय सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की वकालत करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि नीतीश कुमार राज्य के फूलपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ें। ज्ञातव्य है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले NDA से मुकाबला करने के लिए 26 पार्टियों ने INDIA गठबंधन बनाया है।