महाराष्ट्र : सरकार गठन को लेकर कांग्रेस ने फिर पैदा किया सस्पेंस, नहीं चाहती इस पद को छोड़ना

महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की मुंबई में शुक्रवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमती तो बन गई है लेकिन कांग्रेस अभी भी असमंजस में है। दरअसल, कांग्रेस ने अपना दावा स्पीकर पद पर ठोका है, जिस पर एनसीपी की नजर है। गठबंधन की सबसे छोटी पार्टी होने के बाद भी कांग्रेस सरकार में अहम पद चाहती है। अब सरकार गठन में यह पेंच फंस गया है। जिसको लेकर आज शनिवार को कांग्रेस और एनसीपी की एक बार और बैठक होने वाली है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि बैठक अधूरी रही और शनिवार को इस पर विस्तार से बात की जाएगी। दरअसल, कांग्रेस पृथ्वीराज चव्हाण को स्पीकर बनाना चाहती है, लेकिन एनसीपी तैयार नहीं है। ऐसे में अब शनिवार को पहले कांग्रेस अपने नेताओं के साथ बैठक करेगी। इसके बाद कांग्रेस के नेता शरद पवार से मिलेंगे।

दरअसल, जब से शिवसेना बीजेपी से अलग हुई है तभी से कांग्रेस हर कदम को फूंक-फूंककर रख रही है। खबर थी कि ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर कभी भी राजी नहीं थी लेकिन एनसीपी और विधायकों के दवाब में उन्होंने गठबंधन करने का फैसला लिया। यह फैसला करीब 15 दिनों तक चली बैठक के बाद सोनिया ने लिया।

सरकार गठन को लेकर जो देरी हुई है उसकी वजह भी येही लगाई जा रही है। सहयोगी पार्टी एनसीपी भी कई बार यह बोल चुकी है कि हम तो तैयार है देरी कांग्रेस की तरफ से हो रही है। हालाकि, शरद पवार शुरू से येही कहते आए है कि शिवसेना के साथ गठबंधन का अंतिम फैसला सोनिया गांधी को ही लेना है।

दरअसल, कुछ पदों को लेकर शिवेसना, कांग्रेस और एनसीपी में सहमति नहीं बन रही है जिसकी वजह से आज शनिवार को एक बार फिर बैठक होने वाली है। इस बैठक में महाराष्ट्र सरकार में पदों को लेकर आम राय तय होगी। इसके बाद कांग्रेस नेताओं की मुलाकात शरद पवार से होगी। मुलाकात के बाद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को फोन करेंगे। आम सहमति बनने पर शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस की आज मुंबई में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

सरकार गठन के फॉर्मूले के मुताबिक, सीटों की संख्या के आधार पर शिवसेना के खाते में मुख्यमंत्री समेत 16, एनसीपी के 14 और कांग्रेस के कोटे से 12 मंत्री बन सकते हैं। हालांकि सरकार गठन की बारीकियों पर आज फिर से तीनों दलों में बातचीत होगी।