इंदौर : सरकारी अस्पताल का बुरा हाल, एक ही बेड पर महिला और पुरुष दोनों को लिटाया, वीडियो वायरल

इंदौर (Indore) में स्थित मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सबसे बड़े सरकारी महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवाईएच) में बुधवार को असंवेदनशीलता सामने आई। यहां एक्स-रे के लिए दो मरीज़ों एक महिला और एक पुरूष को एक स्ट्रेचर साझा करने के मजबूर किया गया, जबकि दोनों एक दूसरे से अंजान थे। मामला सामने आया तो अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर ने ड्यूटी डॉक्टरों, नर्सिंग इंचार्ज, नर्स और वार्ड बॉय को नोटिस जारी किया। अधीक्षक डॉ. ठाकुर ने इसे आपत्तिजनक घटना बताते हुए कहा कि नर्सिंग इन्चार्ज को दोबारा ऐसा न होने के आदेश दिए हैं।

एक हादसे में जख्मी संगीता को 10 दिन पहले खंडवा जिला अस्पताल से एमवाईएच रैफर किया गया। उसे यहां हड्डी रोग विभाग में भर्ती किया गया। उसके पास के वार्ड में एक अन्य मरीज रामप्रसाद का भी एक्स-रे होना था। दोनों मरीजों की बेसमेंट पर जांच होना थी। पहले तो काफी देर तक स्ट्रेचर ढूंढा गया, लेकिन उसके बाद व्हील वाले एक ही पलंग पर दोनों मरीजों लिटाकर भेज दिया गया। उनके पति धर्मेंद्र का कहना है कि मेरी पत्नी संगीता को आर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती कराया गया था। स्ट्रेचर की कमी का हवाला देते हुए, उसे एक पुरुष रोगी के साथ कुछ चिकित्सकीय परीक्षण के लिए ले जाया गया। हम असहाय थे क्योंकि हम अपने मरीज का इलाज करवाना चाहते थे जिसके कारण हम उसे और पुरुष मरीज को एक ही बिस्तर पर रखने की अनुमति देने के लिए तैयार हो गए।

मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों में लापरवाही का ये पहला मामला नहीं है। हाल ही में, जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक मरीज को एक्स-रे के लिए चादर में घसीट कर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था।