मध्यप्रदेश : NH-92 पर बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के भिंड-इटावा हाइवे पर गोहद चौराहे के पास गुरुवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। रॉन्ग साइड जा रही कार सामने से एक डीसीएम ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक केडबरी कंपनी का माल लेकर कानपुर से आ रहा था। टक्कर के बाद ट्रक भी पलट गया। कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार दीप सिंह राजावत, वीर सिंह राजावत, नीतू राजावत, कमलेश कुमारी, जीवन देवी और बच्चा ऋषभ तोमर की मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर भी अंदर फंस गया। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। इस हादसे में जिनकी मौत हुई उसमें दो पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। कार में फंसे शवों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। भिंड-इटावा बॉर्डर पर स्थित सिरसई गांव निवासी राजावत परिवार गुरुवार दोपहर ऑल्टो कार से ग्वालियर से वापस घर जा रहा था। गोहद चौराहे के पास रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार सामने से ट्रक में जा भिड़ी। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और दो शवों को कार से बाहर निकाला।

कार में पीछे की सीट पर बैठी 3 महिलाओं में एक की घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। बाकी 2 महिलाओं और बच्चे की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सभी 6 शव गोहद अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाए गए। परिजन को हादसे की जानकारी दे दी गई है।