पाली : कोरोना से मौत होने के बावजूद 500 लोगों के लिए बनाए पकवान, तहसीलदार के पहुंचते ही भागने लगे लोग

कोरोना का कहर कम हुआ लेकिन खत्म नहीं और उसपर लोगों की लापरवाही इसे वापस बढ़ने के लिए तूल दे रही हैं। सरकार ने सभी समारोह पर पाबंदी लगा रखी हैं और 5 लोगों से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं। ऐसे में भी कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं और बड़े आयोजन कर रहे हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला पाली में जहां कोरोना से मौत होने के बावजूद सोमवार को 500 लोगों के लिए मृत्युभोज का आयोजन किया गया और कई पकवान बनाए गए। सूचना पर सोजत तहसीदाल दीपक सांखला मौके पर पहुंचे। भोजन सामग्री जब्त कर जरुरमंदों में बांटा गया। अधिकारी मौके पर पहुंचे तो आयोजन की 21 हजार रुपए की जुर्माना रसीद काटी गई।

सोजत तहसील के रेंदड़ी गांव में गत दिनों जीवाराम अगेरिया की कोरोना से मौत हो गई थी। प्रशासन ने मृतक के परिवार को मृत्युभोज आयोजित न करने के लिए पाबंद भी किया था। उसके बाद भी सोमवार को रेंदड़ी गांव में मृत्युभोज आयोजित किया गया। करीब 500 लोगों के लिए मृत्युभोज में पकवान बनाए गए। सूचना पर तहसीलदार दीपक सांखला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां महिलाएं-पुरुष काफी संख्या में भोजन करते नजर आए। उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग नहीं थी। कार्रवाई से बचने के लिए अलग-अलग जगह भोजन परोसा जा रहा था। टीम को आता देख कोई बचने के लिए बाथरूम में जा छुपा तो कोई घर की छत पर छुप गया। हलवाई व उसकी टीम भी मौके से फरार हो गई।

मौके से बना हुआ भोजन जब्त किया तथा मृतक के परिजनों पर 21 हजार रुपए जुर्माना राशि लगाई गई। तहसीलदार ने बताया कि मृतक के चेतन, राणाराम व राजूराम को मृत्युभोज आयोजित न करने के लिए पाबंद भी किया गया था। कार्रवाई के दौरान रेवेन्यू कार्मिक गजेंद्र,जितेंद व कांस्टेबल सियाराम तेजाराम ने किया सहयोग।