पीएम मोदी की 'चौकीदार' मुहिम पर हार्दिक पटेल का पलटवार, ट्विटर पर अपने नाम के आगे लिखा 'बेरोजगार'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर 'मैं भी चौकीदार' अभियान चलाया है। लाखों-करोड़ों लोग उनका समर्थन कर रहे हैं। वही पाटीदार आंदोलन से कांग्रेस के नेता बने हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी के 'चौकीदार' के जवाब में उन्‍होंने ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'बेराजगार' लिख लिया है। अब उनका नाम 'बेरोजगार हार्दिक पटेल' हो गया है। ट्विटर यूजर्स के बीच हार्दिक पटेल की इस मुहिम की काफी चर्चा हो रही है। हार्दिक पटेल के इस कदम के बाद उन्हें काफी संख्या में ट्विटर पर समर्थन मिल रहा है और लोग अपने नाम के आगे 'बेरोजगार' शब्द जोड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि गत शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर 'मैं भी चौकीदार' अभियान की शुरुआत की थी। देखते ही देखते सभी सोशल प्लैटफॉर्म पर इस मुहिम की चर्चा होने लगी। बीजेपी समर्थकों ने भी 'मैं भी चौकीदार' लिखना शुरू कर दिया। पीएम मोदी के अलावा बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्रियों ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लिख लिया है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी के बयान 'चौकीदार चोर है' नारे को पॉजिटिव इस्तेमाल करते हुए 'मैं भी चौकीदार' नाम का कैंपेन शुरू कर दिया था। चौकीदार चोर है नारा को लेकर फ्रंट फुट पर खेल रही कांग्रेस मैं भी चौकीदार कैंपेने शुरू होते ही सोशल मीडिया पर बैकफुट पर दिखाई देने लगी थी। जिसके जवाब में एक बार फिर राहुल गांधी ने मोर्चा संभाला और कहा कि जब चौकीदार चोरी करते पकड़ा गया तो सभी को चौकीदार बताने लगा। राहुल के पलटवार के बाद एक बार फिर ट्विटर पर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बयानवाजी शुरू हो गई।

मायावती-अखिलेश ने कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘चौकीदार मुहिम’ पर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने तंज कसा है। मायावती ने कहा कि वोट के खातिर 'चायवाले' ने देश को 'चौकीदार' बना दिया। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी चौकीदार हैं और कोई 'चायवाला' नहीं हैं। वही मायावती के साथ अखिलेश ने भी तंज कसते हुए पूछा कि जनता के बैंक खाते से चोरी-छिपे जो पैसे काटे जा रहे हैं, उससे बचाने के लिए कोई चौकीदार है क्या?’’

हमने अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लिखा, जिन्हें तकलीफ हो रही वो 'पप्पू' लिख लो

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चौकीदार के नाम पर भाजपा को घेरने वालों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। अनिल विज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमने अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लिखा है, तुम्हे तकलीफ हो रही है तो तुम भी अपने नाम के आगे ‘पप्पू’ लिख लो। हम बिल्कुल भी ऐतराज नहीं करेंगे।