बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। इसको देखते हुए रिम्स के डॉक्टरों ने उन्हें मकर संक्रांति के दिन चूड़ा-दही खाने की अनुमति दी है। डॉक्टरों के मुताबिक आरजेडी सुप्रीमो का किएटनिन और शुगर फिलहाल ठीक है।
रिम्स में लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉ डीके झा ने कहा कि लालू प्रसाद का क्रिएटिनिन और शुगर लेवल स्थिर है। यूरिन में भी इन्फेक्शन नहीं होने की बात कल्चर रिपोर्ट में सामने आयी है। बतौर डॉक्टर एक दिन चूड़ा-दही खाने से उनको कुछ नहीं होगा। इसलिए ये अनुमति दी गई है।
बता दें कि लालू प्रसाद को चूड़ा-दही काफी पसंद है और जब वे पटना में होते थे तो मकर संक्रांति के दिन उनके आवास पर चूड़ा-दही का बड़ा भोज होता था। फिलहाल वे इलाज के सिलसिले में रिम्स में भर्ती हैं तो डॉक्टरों ने उन्हें चूड़ा-दही खाने की छूट दी है। कुछ दिन पहले उनके पेशाब में खून गिरने की बात सामने आयी थी। लेकिन कल्चर रिपोर्ट में यूरिन में कोई इन्फेक्शन नहीं पाया गया।