अनलॉक-6: झारखंड में खत्‍म होगा वीकेंड लॉकडाउन, स्‍कूल व कोचिंग सेंटर खुलने की उम्मीद

झारखंड में काफी समय से कोरोना गाइड लाइन में कोई बदलाव नहीं क‍िया गया है। अनलॉक-5 को ही लंबे टाइम से जारी रखी है। अब ऐसी उम्‍मीद की जारी है क‍ि सरकार इस महीने अंत में यानी 31 जुलाई के बाद छूट का दायरा बढ़ा सकती है। कोरोना के मामले में लगातार कमी को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे है। अनलॉक 6 में कोरोना गाइडलाइन में अत‍िर‍िक्‍त छूट की संभावना बन रही है। अब इस पर अंत‍िम फैसला सरकार को ही लेना है।

31 जुलाई के बाद सरकार से उम्मीद है कि संपूर्ण लाकडाउन खत्म हो जाएगा। साथ ही बच्‍चों के भव‍िष्‍य को देखते हुए स्‍कूल व कोच‍िंंग खोलने की अनुमत‍ि भी सरकार की ओर से म‍िलने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

वहीं, वीकेंड लॉकडाउन की वजह से पार्कों की आमदनी में ग‍िरावट आई है। आमदनी कम होने की वजह से पार्क कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं मिल पा रहा है। शिक्षिका अरविंदर कौर का भी मानना है कि स्‍कूल तो खुलने ही चाहि‍ए साथ ही पार्क भी खोल देना चाहिए। कामकाजी लोगाें की छुट्टी संडे को होती है, ऐसे में इस दिन घर से निकलना हो ही नहीं पाता। आनलाक-6 में सभी सरकार से यही चाहते हैं संडे का संपूर्ण लाकडाउन खत्म हो जाए।

संपूर्ण लाकडाउन की वजह से रेस्टोरेंट और माल की बिक्री पर भी असर पड़ रहा है। अमूमन लोग रविवार को अपने परिवार के साथ रेस्टोरेंट में भोजन के लिए निकलते हैं। संपूर्ण लाकडाउन की वजह से अब निकलना हो नहीं पा रहा है। रेस्टोरेंट-होटल संचालकों के साथ ही लोगों का भी यह मानना है कि थोड़ी रियायत के साथ अब संपूर्ण लाकडाउन खत्म कर देना चाहिए। कोविड प्रोटोकाल का पालन तो लोग कर रही रहे हैं। शापिंग माल जाना बच्चों और युवाओं को काफी पसंद है। हर जगह बंद होने की वजह से यहां भी नहीं जा पा रहे हैं।