रांची: कोरोना से जंग में पीठ दिखाकर भागे ये 8 डॉक्टर्स, DC ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर कहर ढा रही है। गुरुवार को देश में 2.16 नए कोरोना मरीज मिले थे। ऐसे में देश के ज्यादातर डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना मरीजों की जान बचाने में लगे हुए है। लेकिन कुछ डॉक्टर्स ऐसे भी है जो अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे है। प्रशासन की नोटिस के बावजूद डॉक्टर्स ड्यूटी जॉइन नहीं कर रहे। लिहाजा डीसी ने शुक्रवार को अहम बैठक कर ऐसे डॉक्टर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

न्यूज़ 18 की खबर के अनुसार रांची डीसी छवि रंजन ने बैठक में सदर अस्पताल के तमाम डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर को बुलाया लेकिन इस बैठक से भी ड्यूटी जॉइन नहीं करने वाले डॉक्टर्स गैरहाजिर रहे। लिहाजा डीसी ने ऐसे डॉक्टर्स को डीएम एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

ड्यूटी से भागने वाले डॉक्टर्स

- डॉक्टर मार्शल लुगुन, सीएचसी तमाड़
- डॉक्टर ईशानी सिंह, स्वास्थ्य केंद्र मैक्लुस्कीगंज
- डॉ स्नेह संध्या, स्वास्थ्य केंद्र सारजमडीह, तमाड़
- डॉक्टर कीर्ति त्रिपाठी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पिठौरिया
- डॉ राजीव भारद्वाज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ओरमांझी
- डॉक्टर अभिनीत सिद्धार्थ, ईएसआईसी नामकुम
- डॉक्टर सरिता कच्छप, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चान्हो
- डॉक्टर संध्या सिन्हा, रेफरल अस्पताल, मांडर

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एस मंडल ने इन डॉक्टरों से जल्द से जल्द ड्यूटी जॉइन करने की अपील की है। ताकि ज्यादा से ज्यादा कोरोना संक्रमितों को मदद पहुंचाई जा सके।