J&K: अनंतनाग में 24 घंटे के भीतर दूसरा एनकाउंटर, 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की उम्मीद, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 24 घंटे के भीतर दूसरा एनकाउंटर शुरू हो गया है। अनंतनाग के वघामा इलाके में सुबह सुबह सर्च ऑपरेशन टीम पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। यहां दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की उम्मीद है। फिलहाल आतंकियों की तलाश की जा रही है। इस एनकाउंटर के दौरान एक जवान घायल हो गया था, जो शहीद हो गया है। फिलहाल एनकाउंटर जारी है। सुरक्षाबलों की टीम आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद जब सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु किया तो आतंकियों ने उनपर फायरिंग कर दी।

अनंतनाग में मेजर शहीद, एक आतंकी ढेर

इससे पहले अनंतनाग में सोमवार को भी एनकाउंटर हुआ था, जिसमें मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए थे। इस कार्रवाई में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था। साथ ही सेना के दो जवान जख्मी हुए थे। जिस जगह मुठभेड़ हुई वहां से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, सोमवार शाम को समाप्त हुए मुठभेड़ में सेना का एक अफसर शहीद हो गया और एक अधिकारी समेत तीन सैनिक घायल हो गए। उन्होंने कहा, घायल सैनिकों को श्रीनगर शहर में सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिदूरा गांव में छिपे आतंकवादी और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल मेजर ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। एक सूत्र ने कहा, मुठभेड़ स्थल पर फिर से शुरु हुई गोलीबारी के दौरान एक मेजर गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने के दौरान उनका निधन हो गया।

32 साल के शहीद केतन उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे। वो 2012 में सेना में लेफ्टिनेंट बने थे और उसके बाद मेजर केतन शर्मा 19 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। छह साल पहले केतन शर्मा की शादी हुई थी। उनकी एक छोटी बेटी है।