नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त G20 की बैठक चल रही है। लेकिन इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक निवास पंचवटी पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत करने के साथ ही द्विपक्षीय बैठक की। वहीं, इस पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय बैठक के बाद विदेशी मीडिया को दोनों नेताओं से सवाल नहीं पूछने दिया गया। 11 सितंबर को सवालों का जवाब देंगे बाइडेन
ज्ञातव्य है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक आवास पर जो बाइडेन के लिए डिनर का आयोजन किया गया था। इसे लेकर जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा कि राष्ट्रपति बाइडेन की टीम ने कहा कि कई बार गुजारिश करने के बावजूद पत्रकारों को भारत ने द्विपक्षीय बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और PM मोदी से सवाल पूछने की इजाजत नहीं दी। राष्ट्रपति अब 11 सितंबर को वियतनाम में उनके साथ आई मीडिया के सवालों का जवाब देंगे। इसमें चौंकने की कोई बात नहीं। मोदी-स्टाइल में इसी तरह लोकतंत्र चलता है। PM मोदी ने दिया स्वागत भाषण
वहीं, आज से भारत की अध्यक्षता में दिल्ली में G 20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो गया। बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी वैश्विक नेताओं की अगवानी की। शनिवार को पीएम मोदी के स्वागत भाषण के साथ G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत G20 समिट के अध्यक्ष के रूप में पूरी दुनिया से विश्वास की कमी को एक-दूसरे पर भरोसे में तब्दील करने की अपील करता है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी के समर्थन से अफ्रीकी संघ को जी20 में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।