बड़ी खबर : जल्द रिहा हो सकते हैं भारतीय कमांडर अभिनंदनः सूत्र

भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान जल्द रिहा हो सकते है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बयान दिया है कि अगर भारतीय पायलट को वापस करने से दोनों देश के बीच तनाव कम होता है तो वह तैयार हैं। शाह महमूद कुरैशी ने जियो टीवी से बातचीत करते हुए कहा कि इमरान खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं तांकि तनाव को कम किया जा सके। हालांकि, भारत ने अपना रुख साफ कर दिया है और पाकिस्तान को दो टूक कह दिया कि पायलट को लौटाने से कम कुछ भी मंजूर नहीं। न ही विंग कमांडर अभिनंदन को बीच में रखकर कोई बातचीत की जा सकती है। भारत ने कहा है कि पायलट की रिहाई के लिए डील का सवाल ही नहीं है।

इधर, सीमापार से पाकिस्तान रुक-रुककर गोलीबारी कर रहा है। दोपहर एक बजे पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में एक बार फिर गोलीबारी की गई है, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। ANI के मुताबिक इससे पहले सुबह करीब छह बजे इसी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई थी और मोर्टार दागे गए थे।

भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद से ही पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। बुधवार सुबह भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को वायुसेना ने मार गिराया और इस दौरान भारत को भी अपने एक लड़ाकू विमान का नुकसान हुआ। इस बीच शाम पांच बजे तीनों सेनाओं (एयरफोर्स, नेवी और आर्मी) की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। सबकी निगाहें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर लगी हैं।