1 जून से 6 जून तक काम नहीं करेगा ई-फाइलिंग पोर्टल, 7 जून से भरी जाएगी इनकम टैक्स रिटर्न

करदाता अपना टैक्स आयकर विभाग के पोर्टल पर भरते हैं। आयकर विभाग 7 जून को एक नया ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च करने जा रहा हैं जिसकी वजह से 1 जून से 6 जून तक ई-फाइलिंग पोर्टल काम नहीं करेगा और इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरे जा सकेंगे। पोर्टल करदाताओं के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों के लिए भी उपलब्ध नहीं होगा। वित्त वर्ष 2020-21 का इनकम टैक्स रिटर्न 31 जुलाई तक फाइल करना है। इस तारीख तक इनकम टैक्स फाइल करने पर आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। आयकर विभाग ने करदाताओं और अधिकारियों को ई-फाइलिंग पोर्टल से संबंधित काम 1 जून से पहले निपटाने के लिए कहा है। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कोई भी सुनवाई और शिकायत 10 जून के बाद ही लें।

आयकर विभाग समय-समय पर अपनी वेबसाइट को अधिक सुविधाजनक और ई-फाइलिंग की प्रोसेस को आसान बनाने के लिए उसे अपडेट करता रहता है। हालांकि इस बार इसमें क्या बदलाव होंगे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। आईटीआर भरने की आधिकारिक वेबसाइट 7 जून 2021 से बदल जाएगी। 7 जून से ये http://INCOMETAX.GOV.IN हो जाएगा। अभी ये http://incometaxindiaefiling.gov.in है।