पाक मीडिया का दावा, पाकिस्तानी अधिकारी अभिनंदन को लेकर इस्लामाबाद से लाहौर के लिए रवाना, 3 बजे तक हो सकती है वापसी

विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) को लेकर पाकिस्तान अथॉरिटीज़ सड़क के रास्ते इस्लामाबाद से लाहौर के लिए रवाना हुए। लाहौर से उन्हें वाघा बॉर्डर लाया जाएगा। इस्लामाबाद से लाहौर की दूरी करीब 375 किलोमीटर है, इस हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाम तीन से चार बजे के बीच वो वाघा बॉर्डर तक पहुंच सकते हैं। जानकारी के मुताबिक विंग कमांडर अभिनंदन को दो बजे के बाद किसी भी समय वाघा बॉर्डर पर पहुंचेगे।

भारतीय अधिकारी ग्रुप कैप्टन जेडी कुरियन भी साथ मौजूद रहेंगे। अभिनंदन के माता -पिता भी उन्हे रिसीव करने वाघा बॉर्डर पहुंचेंगे। भारत पहुंचने के बाद पायलट अभिनंदन को अमृतसर एयर बेस ले जाया जाएगा। सूत्रों के हवाले से खबर है कि विंग कमांडर अभिनंदन को भारत वापस भेजने से जुड़ी जानकारी अभी तक पाकिस्तान ने भारत सरकार के साथ शेयर नहीं की है। हालांकि, पाकिस्तान का मीडिया दावा कर रहा है कि अभिनंदन को करीब 3 बजे वाघा बॉर्डर पर रिहा किया जा सकता है।