'TRS और बीजेपी को वोट ना दें महिलाएं' : तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष

महिला मुद्दों को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी तथा प्रदेश की तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने महिलाओं से दोनों दलों को वोट नहीं देने की अपील की। रेड्डी ने कहा, 'केंद्र की मोदी सरकार हो चाहे तेलंगाना की केसीआर सरकार, दोनों में ही महिला सशक्तीकरण का मुद्दा कहीं पीछे छूट गया है। पूरे भारत में केवल तेलंगाना की केसीआर सरकार ही ऐसी है, जिसके मंत्रिमंडल में एक भी महिला नहीं है।' उन्होंने महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'आप सभी महिला वोटर्स तक जाएं और उन्हें कांग्रेस तथा अन्य दलों में अंतर को समझाएं। महिलाओं से अपील करिए कि वे टीआरएस को वोट ना दें। कांग्रेस पार्टी को इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी ने कई सालों तक चलाया। लेकिन ना तो बीजेपी और ना ही टीआरएस ने कभी किसी महिला के हाथ में पार्टी की कमान सौंपी।'

रेड्डी के साथ इस बैठक में कांग्रेस नेता आरसी खुंतिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री एस. जयपाल रेड्डी और सीएलपी लीडर भट्टी विक्रमार्का भी मौजूद रहे। उत्तम कुमार रेड्डी ने महिला मुद्दों के साथ ही अल्पसंख्यकों और रोजगार के मुद्दे पर भी पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने आरोप लागाया कि मोदी राज में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं।