भीलवाड़ा : पिता और सौतेली मां की बच्चों पर बेरहमी, बरसाए हंटर और तोडा पैर

शहर के कांवाखेड़ा शिवाजीनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया जहां पिता और सौतेली मां का बेरहम चेहरा देखने को मिला और यहां 7 साल की मासूम बेटी और 5 साल के बेटे को बुरी तरह पीटा गया। उन्होंने बेरहमी की सीमा पार करते हुए बच्चों पर हंटर बरसाए और पैर तोडा। जिससे बेटी के पैर में फैक्चर हाे गया। उसकी पीठ पर नील जम गई। शिकायत मिलने पर कारवाई करते हुए बाल कल्याण समिति ने दोनों बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर अस्पताल में इलाज करवाया। बाल कल्याण समिति की ओर से बच्चाें के पिता और साैतेली मां के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

इस पर चाइल्ड लाइन समन्वयक गौरव चतुर्वेदी, काउंसलर निर्मला पुरोहित, सदस्य राधेश्याम गुर्जर पहुंचे तो वहां बालिका के शरीर पर चोट के गहरे निशान दिखे बालिका चलने में अक्षम महसूस कर रही थी। बच्चों की हालत को देखते हुए बाल कल्याण समिति काे सूचना दी गई। समिति अध्यक्ष गिरीश कुमार पांडे के आदेश पर सदस्य फारुख खान पठान भी मौके पर पहुंचे। सिटी कोतवाली पुलिस जाप्ते के साथ दोनों बच्चों काे रेस्क्यू किया और सखी सेंटर की प्रबंधक गरिमा सिंह परिहार को सूचना देने के बाद बालिका को सखी सेंटर में अल्प समय के लिए आश्रय दिलवाया गया।

मंगलवार सुबह दोनों बच्चों का मेडिकल करवाकर इलाज करवाया गया। उनका काेविड टेस्ट भी कराया गया। फारुख पठान ने बताया कि बच्चों से काउंसलर निर्मला पुरोहित और राधेश्याम गुर्जर द्वारा की गई बातचीत में पता चला कि इनकी मां नाते चली गई थी और उसके पिता दूसरी पत्नी काे नाते ले आया था। उससे 2 साल का एक और बालक है। पिता आए दिन इन दोनों मासूम बच्चों के साथ मारपीट करता था।