टोंक : पकड़ा गया गो वंश से भरा ट्रक, भूसे की बोरियों के पीछे लदी थीं 35 गायें

रात के अंधेरे में अक्सर लोग अपने गलत मसूबों को कामयाब करने में लगे रहते हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला डिग्गी थाना क्षेत्र के चावंडिया मोड़ पर जहां अंधेरे का फायदा उठाकर गो वंश को ट्रक में भरकर लेकर जाया जा रहा था। पुलिस ने कारवाई करते ट्रक जब्त किया और मौजूद 35 गौ वंश मुक्त कराए हैं। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर और कंडक्टर भाग छूटे। पुलिस ने इसका मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डिग्गी थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि गो वंश की तस्करी को पता आसानी से पुलिस व लोगों को दिखे नहीं, इसलिए ट्रक में पीछे की ओर कुछ भूसें की बोरियां भर रखी थीं।

डिग्गी थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि बीती रात वे मय जाब्ते के गश्त पर थे। इस दौरान चावंडिया मोड़ पर एक ट्रक जयपुर की ओर जाता दिखाई दिया। उसे रुकवाया तो अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर और कंडक्टर भाग छूटे। उनके भागने से शक होने पर ट्रक की तलाशी ली तो पीछे गो वंश से भरा मिला। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर गो वंश को मुक्त कराया। बाद में ट्रक से मुक्त कराए गए 35 गो वंश को डिग्गी स्थित श्री कल्याण गो शाला में छुड़वाया गया। ज्ञात रहे कि डिग्गी थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा व इस्लाम नगर गो वंश तस्करी के लिए चर्चित हैं।