यूपी में दर्दनाक हादसा, कौशांबी में मालगाड़ी के इंजन से लटक घिसटता रहा युवक

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक युवक मालगाड़ी के इंजन से टकरा गया। मालगाड़ी के इंजन से टकराने के बाद युवक कई किलोमीटर दूर तक इंजन में फंसा घिसटता चला गया। मालगाड़ी के इंजन से लटक रहे युवक के शव पर जब खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर पड़ी तो ट्रेन को रुकवाकर उसके शव को निकाला गया। मालगाड़ी के इंजन से फंसे युवक की उम्र करीब 18 साल बताई गई है और उसकी पहचान सैनी थाना क्षेत्र के धुमाई गांव निवासी अजीत कुमार लोधी के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर जा रही मालगाड़ी के इंजन में एक युवक फंसा था। मालगाड़ी के इंजन से लटक रहे युवक पर रेल लाइन के पास ही खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर पड़ी। मालगाड़ी की रफ्तार धीमी थी। लोगों ने इसके जानकारी किसी तरह परिचालक को दी। जानकारी मिलने के बाद परिचालक ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। कौशांबी के सिराथू रेलवे स्टेशन के करीब मालगाड़ी को रोका गया। इसकी जानकारी सिराथू जीआरपी और पुलिस को भी दी गई। सूचना पाकर सिराथू जीआरपी और सैनी कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस, जीआरपी और अधिकारियों की मौजूदगी में मालगाड़ी के इंजन में फंसे युवक का शव निकाला गया। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। अजीत, मालगाड़ी के इंजन की चपेट में आ गया और उसमें फंसकर करीब 5 किलोमीटर तक घिसटता चला गया।

पुलिस ने अजीत का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस घटना के कारण दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर ट्रेन परिचालन भी कई घंटे तक बाधित रहा।