भीलवाड़ा: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, 50 मीटर दूरी तक बिखरे मिले बॉडी पार्ट्स

भीलवाड़ा में रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन से कटने के कारण व्यक्ति का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और बॉडी पार्ट्स काफी दूर तक ट्रैक पर बिखर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिखरे हुए बॉडी पार्ट्स को इकट्ठा कर अस्पताल की मोर्चरी में भेजा। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।

थाने के ASI केएल मीणा ने जानकारी दी कि बुधवार रात चंद्रशेखर आजाद नगर चौराहे के पास सगस जी की पुलिया से थोड़ी दूर एक व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर रेलवे ट्रैक पर करीब 50 मीटर तक फैले शव के अलग-अलग हिस्से बरामद हुए। इन सभी को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया।

शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र लगभग 30-35 साल के बीच बताई जा रही है। उसने काले रंग की जींस और नीली शर्ट पहन रखी थी। मृतक के बाएं हाथ पर त्रिशूल, डमरू और उसके नीचे शेर का टैटू बना हुआ है। हालांकि, चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, और पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला है। पुलिस मृतक की पहचान करने के प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले, मंगलवार को भी इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।