दोस्त द्वारा नई बाइक चलाने से मना करने पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें दोस्त ने गुस्से में उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने मांस काटने वाले चाकू से अपने दोस्त के गले और सिर पर 3-4 वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 72 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना 19 जनवरी को अलवर जिले के बहरोड़ क्षेत्र के कीरतपुरा गांव में हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राजकुमार (45), निवासी सलीमपुर, जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) के रूप में हुई।
थानाधिकारी सीमा सिनसिनवार ने बताया कि मृतक के चेहरे और पेट पर धारदार हथियार के गंभीर निशान पाए गए थे। मामले की जांच में पता चला कि राजकुमार की हत्या उसके ही दोस्त रिंकू जांगिड़ (34), निवासी निमोठ, जिला रेवाड़ी (हरियाणा) ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के पीछे का कारण दोस्ती में आई दरार और नई बाइक चलाने से मना करना बताया।
थानाधिकारी सीमा सिनसिनवार ने बताया कि राजकुमार करीब तीन महीने पहले बहरोड़ के सदर थाना क्षेत्र में स्थित घीलोठ इंडस्ट्रियल एरिया की एक एयर कंडीशनर (AC) निर्माण फैक्ट्री में काम करने आया था। वहीं, उसकी मुलाकात रिंकू से हुई, जो पिछले एक साल से उसी फैक्ट्री में कार्यरत था। दोनों के बीच दोस्ती हो गई।
करीब 20 दिन पहले राजकुमार ने नई बाइक खरीदी और इसे रिंकू को दिखाया। रिंकू ने बाइक चलाकर देखी और उसे यह काफी पसंद आई। इसके बाद रिंकू ने कई बार राजकुमार से बाइक मांगी, लेकिन राजकुमार ने उसे अपनी बाइक देने से मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर रिंकू ने राजकुमार को मारने की योजना बना ली।
थानाधिकारी ने बताया कि रिंकू ने 19 जनवरी (रविवार) को फैक्ट्री की छुट्टी का फायदा उठाते हुए राजकुमार को पार्टी का बहाना बनाकर अपने साथ ले जाने की योजना बनाई। रिंकू ने पहले राजकुमार की नई बाइक को बस स्टैंड पर खड़ा करवाया और अपनी बाइक पर बिठाकर उसे कीरतपुरा ले गया। वहां पहुंचकर रिंकू ने राजकुमार को शराब पिलाई। जब राजकुमार नशे में आ गया, तो रिंकू ने पहले से छुपाकर रखा मांस काटने वाला चाकू निकाला और उस पर 3-4 वार किए, जिससे राजकुमार लहूलुहान हो गया। हत्या के बाद रिंकू मौके से फरार हो गया।