दिल्ली के बाहरी इलाके सुल्तानपुरी में 20 साल की लड़की की दिलदहला देने वाली मौत का मामला गरमा गया है। 31 दिसंबर को कार सवार 5 लड़कों ने 20 साल की एक युवती को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद युवक कार लेकर भागने लगे। लड़की कार के नीचे फंसी रही कई किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही। पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अब इस पूरे केस पर दिल्ली पुलिस ने बयान जारी किया है। दिल्ली के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लड़की को 12 किमी तक कार से घसीटा गया। मोड़ आने की वजह से लड़की की बॉडी कार से अलग हुई। पुलिस का कहना था कि आरोपियों के नशे में होने की जांच के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कियाजा रहाहै। आरोपियों की तीन दिन की रिमांड मिली है। उनसे पूछताछ की जाएगी। जल्द जांच पूरी करेंगे, उसकेबाद कोर्ट मेंचार्जशीट पेश करेंगे। पुख्ता सबूत जुटा रहे हैं। अभियुक्तों को कड़ी सजा दिलाएंगे। आरोपियों पर धारा 279, 304, 120 बी के तहत केस दर्ज किया है।
हुड्डा ने आगे कहा किमेडिकल रिपोर्ट, फॉरेंसिक और लीगल टीम की रिपोर्ट के आधार पर भी कार्रवाई होगी। पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं। उन्हेंजांच के बारे में जानकारी दी जारहीहै।
पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक खन्ना (उम्र 26 वर्ष) कार को ड्राइव कर रहा था। वो ग्रामीण सेवा में कार्यरत है। इसके अलावा कार में अमित खन्ना (उम्र 25 वर्ष), कृष्ण (27 वर्ष ), मनोज (उम्र 27 वर्ष) और मिथुन (उम्र 26 वर्ष ) बैठे थे। घसीटे जाने के बारे में पुलिस ने बताया कि बॉडी कार में फंसी गई थी। 10 - 12 किमी तक घसीटा गया। कहीं टर्निंग के दौरान बॉडी सड़क पर गिरी। कल पीएम रिपोर्ट आ जाएगी, वो भी शेयर करेंगे।उन्होंने बताया किसुल्तानपुरी इलाके में स्कूटी मिली थी। सारे पहलुओं पर जांच करेंगे। कई टीमें गठित की गई हैं। आरोपियों को सख्त सजा दिलाएंगे।