जोधपुर : वृद्ध गलती से दे बैठे अनजान शख्स को बैंक खाते की जानकारी, निकाले गए 1.70 लाख रुपए

जिले में साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सरकार और बैंक द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं लेकिन इसके बावजूद शातिर नए-नए तरीकों से ठगी को अंजाम दे रहे हैं। इससे जुड़ा एक और मामला जोधपुर में सामने आया जहां वृद्ध गलती से अनजान शख्स को बैंक खाते की जानकारी दे बैठे और ठगी का शिकार हो गए। जानकारी देने के बाद खाते से 1.70 लाख रुपए निकाल लिए गए। हांलाकि पुलिस की सक्रियता के चलते 59 हजार रुपए हाथों हाथ वापस खाते में आ गए, लेकिन शेष राशि नहीं मिल पाई। वृद्ध के पुत्र यश गोयल की तरफ से सदर बाजार थाने में धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में मामला दर्ज करवाया गया है।

थानाधिकारी बंशीलाल वैष्णव ने बताया कि राखी हाउस स्थित सांडों की पोल निवासी वृद्ध महेंद्र गोयल के पुत्र यश गोयल का बैंक खाता है। 2 जून को वृद्ध महेंद्र गोयल के पास में किसी शख्स ने फोन कर परिचित रिश्तेदार होना बताया। बातोंं उलझाने के बाद वृद्ध ने खुद ही अपने किसी रिश्तेदार का नाम मुंह से निकाल दिया। तब शातिर ने कहा कि हां, वो ही बोल रहा है। फोन करने वाले शातिर ने कुछ रुपए की आवश्यकता बताई। इस पर वृद्ध महेंद्र गोयल ने उसके खाते में 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। तब शातिर के पास में बैंक संबंधी जानकारी चली गई। फोन पे और क्रेडिट कार्ड के ओटीपी नंबर भी बता दिए गए। इस पर शातिर ने आठ बार ट्रांजेक्शन करते हुए 1.70 लाख रुपए निकाल लिए। जानकारी मिलते ही पिता-पुत्र पहले बैंक और फिर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर एक्सपर्ट की मदद से 59 हजार रुपए शातिर के खाते में जाने से बचा लिए।