बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने 20 जुलाई तक बढ़ाई गार्गी पुरस्कार के आवेदन की तारीख

बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए अच्छे अंक आने पर गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जाता हैं। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित थी जिसे बढ़ाकर 20 जुलाई तक कर दिया गया हैं। बालिका शिक्षा फाउंडेशन के उपसचिव तेजपाल मूंड ने बताया कि जिन छात्राओं ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे 20 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।

गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए छात्र-छात्राएं आवेदन करने में रुचि नहीं दिखा रही है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक 20 हजार 669 छात्राओं ने आवेदन नहीं किया। छात्राएं पुरस्कार से वंचित ना रहे इसलिए बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने 6ठीं बार आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी की है। गार्गी पुरस्कार की प्रथम किस्त के लिए 54527 छात्राएं पात्र हैं। जिसमें अभी तक 50712 ने आवेदन किया है। 3815 छात्राएं वंचित चल रही है। बालिका प्रोत्साहन में 80693 छात्राएं पात्र है। 5536 ने आवेदन नहीं किया है।