नई दिल्ली। दिल्ली में अगले सप्ताह 8 से 10 सितंबर तक होने जा रहे है जी20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के शीर्ष राष्ट्राध्यक्ष जुटेंगे। इसकी जोरदार तैयारी की जा रही है। अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस समेत कई देशों के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री और उनके साथ आने वाले राजनयिक और अन्य प्रतिनिधियों के लिए राजधानी दिल्ली को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। इस बीच बताया जा रहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दिल्ली नहीं आना चाहते हैं। वे अपनी जगह अपने देश के प्रधानमंत्री ली कियांग (Li Qiang) को भेज सकते हैं। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए नई दिल्ली आने से मना कर दिया था।
चीन के साथ भारत का लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा है। हाल ही में चीन ने अपना ‘मानक मानचित्र’ के 2023 संस्करण को जारी किया था। इसमें अरुणाचल प्रदेश को अपने देश का हिस्सा बताया गया है। ऐसा करके चीन एक बार फिर सीमा विवाद को बढ़ावा देने और भारत को उकसाने की कोशिश की है।
अब कौन करेगा चीन का प्रतिनिधित्व एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अगले सप्ताह भारत में G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। चीन स्थित एक भारतीय राजनयिक और G20 देश की सरकार के लिए काम करने वाले एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में आयोजित होने वाले G20 समिट में प्रधानमंत्री ली कियांग बीजिंग का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। भारतीय और चीनी विदेश मंत्रालयों के प्रवक्ताओं का कोई बयान सामने नहीं आया है।
नक्शे को लेकर दोनों देशों में विवादजी-20 का शिखर सम्मेलन चीन ने बीते दिनों विवादित नक्शा जारी किया था। इस मानचित्र में भारत के अक्साई चिन और अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा दिखाया गया है, इतना ही नहीं तिब्बत और ताइवान को भी चीन ने अपने हिस्से में दिखाया। भारत ने चीन के इस नक्शे पर कड़ा विरोध दर्ज किया था। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने साफ कहा कि चीन की ऐसी पुरानी आदत है।
चीन अक्साई चिन में बना रहा सुरंगें और बंकरअब एक रिपोर्ट आई है जिससे भारतीय सेना की चिंता बढ़ा दी है। ड्रैगन लद्दाख के डेपसांग मैदान से 60 किलोमीटर दूर अक्साई चिन में सैनिकों और हथियारों के लिए अंडरग्राउंड बंकरों बना रहा है। सैटेलाइट तस्वीरें जारी की गई है, जिसमें चीन सीमा पर सुरंगें और बंकर बनाने का काम तेजी कर रहा है।
ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान शी जिनपिंग की पीएम मोदी से हुई थी मुलाकातहाल ही में ब्रिक्स सम्मेलन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग गये थे और वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात भी हुई थी। ऐन मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इस तरह भारत आने से इंकार करने पर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
अंतिम बार 2019 में भारत आए थे चीनी राष्ट्रपतिहालांकि अभी उनके कार्यक्रम में बदलाव की औपचारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन मीडिया सूत्रों के मुताबिक वे नई दिल्ली नहीं आ रहे हैं। इससे पहले शी जिनपिंग 2019 में भारत आए थे। तब वह केरल के मलप्पुरम गये थे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया था।