राजस्थान : हेलमेट फ्री देने के आदेश के बाद से ही कंपनियों ने बढ़ा दिए वाहन के हजार रूपये दाम

परिवहन विभाग ने हेलमेट को लेकर आदेश जारी किए थे जिसके मुताबिक दुपहिया वाहनों के साथ हेलमेट फ्री देना अनिवार्य हैं। लेकिन इसके बाद से ही कंपनियों ने वाहन के हजार रूपये दाम बढ़ा दिए। पहले जिस दुपहिया वाहन की कीमत 70 हजार रुपए थी, अब उसकी कीमत 71 हजार रुपए हो गई है। इसके पीछे वाहन कंपनियों और डीलर्स का तर्क है कि अगर दुपहिया वाहनों के साथ हेलमेट फ्री देने पर जितनी बचत नहीं, उससे ज्यादा कीमत का ताे हेलमेट दे देंगे। परिवहन विभाग पहले भी दो बार दुपहिया के साथ हेलमेट फ्री देने का आदेश जारी कर चुका है।

हालांकि आईएसआई मार्का का हेलमेट दुपहिया वाहन खरीद के साथ मार्केट दर से कम कीमत में वाहन मालिकों का उपलब्ध कराया जा रहा। मार्केट में जिस हेलमेट की कीमत 1500 रुपए है। वह डीलर्स के माध्यम से 1 हजार रुपए में दिया जाएगा।

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है। अगर दुपहिया वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की गई है ताे कंपनियों और डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। नहीं माने ताे कार्रवाई की जाएगी।