पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली AIIMS में हो रहा इलाज, ले चुके हैं वैक्सीन की दोनों खुराक

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता डॉक्टर मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री को पहले ही कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगाई जा चुकी हैं। एक दिन पहले यानी रविवार को ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना से निपटने के लिए 5 सुझाव दिए थे। मनमोहन ने यूरोप और अमेरिका में अप्रूवल पा चुकी वैक्सीन को देश में ट्रायल की शर्त के बिना इस्तेमाल की मंजूरी देने को कहा था।​​​​​​

खबर के मुताबिक डॉक्टर मनमोहन सिंह सुबह से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे और जिसके बाद आज उन्हें एम्स ले जाया गया। जांच के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं। अभी तक उनकी हालत स्थिर है। फिलहाल वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले महीने 4 मार्च को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। पूर्व प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी गुरशरण कौर भी एम्स पहुंची थीं। गुरशरण कौर ने भी कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज ली थी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी को भारत बायोटेक द्वारा निर्मित वैक्सीन कोवैक्सीन की डोज दी गई थी। वैक्सीन लगवाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी करीब आधे घंटे तक एम्स में ही मौजूद रहे और फिर घर लौट गए।