Omicron In India: दिल्ली में ओमीक्रॉन की दस्तक, तंजानिया से लौटा था संक्रमित; 4 दिन में नए वैरिएंट के 5 केस

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने दिल्‍ली में दस्‍तक दे दी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि संक्रमित तंजानिया से आया था। एयरपोर्ट पर जांच के बाद उसके ओमिक्रॉन संक्रमित होने की जानकारी मिली। इसके साथ उन्‍होंने कहा कि अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले सभी 17 मरीज एलएनजेपी अस्‍पताल में भर्ती हैं, जिनमें उनके संपर्क वाले 6 मरीज भी हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक 12 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई जिसमें से 1 ओमीक्रोन का मरीज लग रहा है। हालांकि फाइनल रिपोर्ट कल यानी सोमवार को आएगी। साथ ही उन्‍होंने कहा, ‘हम कह सकते हैं कि यह दिल्ली में पहला ओमिक्रॉन केस है।'

इसके साथ ही देश में अब ओमीक्रॉन के 5 मामले हो गए हैं। इसमें कर्नाटक में 2, गुजरात में 1, मुंबई में 1 और दिल्ली में 1 मामले शामिल हैं। देश में ओमीक्रॉन से संक्रमित मरीज सबसे पहले कर्नाटक में मिला था। यहां, दो मरीज मिले थे। कर्नाटक में मिले मरीजों की उम्र 66 और 46 साल है। दोनों में हल्के लक्षण हैं और दोनों दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे। इसके बाद शनिवार को गुजरात में 72 साल के एक मरीज में ओमीक्रॉन वैरिएंटी की पुष्टी हुई है। ये मरीज 28 नवंबर को जिम्बाब्वे से जामनगर लौटा था। गुजरात के स्वास्थ्य आयुक्त जय प्रकाश शिवहरे ने व्यक्ति के ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग को दो दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उनके नमूने की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई थी। वहीं मुंबई में भी साउथ अफ्रीका और दुबई से होते हुए आया शख्स ओमीक्रॉन से संक्रमित मिला है।