दिल्ली: करोलबाग के एक होटल में लगी भीषण आग, 15 की मौत, 25 को बचाया गया, चौथी मंजिल से कूदे लोग

राजधानी दिल्ली के सबसे रिहायशी इलाके में स्थित एक होटल में मंगलवार की सुबह आग लग गई।
होटल में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कुल 13 लोग लाए गए, जिनमें से सभी को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं लेडी हॉर्डिंग अस्पताल में 5 लोगों को लाया गया, जिनमें से 2 की मौत हो गई। उधर गंगा राम में तीन लोग घायल हैं। इस तरह से कुल अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

अर्पित नाम का ये होटल मेट्रो की पिलर नंबर 90 के पास है। दमकल विभाग के मुताबिक, होटल से लगभग 25 लोगों को बाहर निकाला गया है। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं और अभी राहत-बचाव कार्य में जुट गई हैं। ये आग मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे लगी। मृतकों की संख्या में अब भी इजाफा होने की आशंका है। ज्यादातर मौतें दम घुटने की वजह से हुई है। यह होटल पांच मंजिला है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार तड़के सुबह आग लग गई। इस घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, फायरफाइटर्स आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश में जुटे हैं। समाचार एजेंसी ने जो तस्वीरें जारी की हैं, उसमें भी साफ देखा जा सकता है कि आग की लपटे कितनी तेज हैं। बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना को देख 2 लोग होटल से भी कूद गए।