बांसवाड़ा : लालच के सामने कमजोर पड़ी दोस्ती, 10 महीने बाद भी नहीं लौटाए अमानत के तौर पर सौंपे जेवरात

दोस्ती एक रिश्ता होती हैं जिसकी मजबूती के सामने कोई परेशानी नहीं टिक पाती हैं। लेकिन बांसवाडा में अनोखा मामला सामने आया जहां लालच के सामने दोस्ती कमजोर पड़ गई। यहां एक दोस्त ने अपनी अमानत दोस्त को संभालने के लिए दी थी जिसने 10 महीने बाद भी उसे नहीं लौटाया हैं तो दूसरे दोस्त को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। पीड़ित ने परेशान होकर मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने रसीद और अन्य तथ्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

शहर के हाउसिंग बोर्ड हाल आदिनाथ नगर निवासी चंदूलाल पुत्र वरदीचंद जैन को अक्टूबर 2020 में उसकी पत्नी को अहमदाबाद दिखाने जाना था। घर एंकात में था और उनके पास सोने के जेवरात थे तो सुरक्षा के तौर पर उसने सोने के 648 ग्राम के जेवरात दिलीप जैन की उपस्थिति में भगवतीलाल सोनी को सौंपे । इसकी उसने रसीद भी दी। अब पीड़ित का आरोप है कि 10 महीने से वह दोस्ती का लिहाज कर रहा है। अहमदाबाद से लौटने के बाद जब उसने जेवरात लौटाने की बात कहीं तो उसे टालते रहे। आरोपी के पुत्र जेकी सोनी उर्फ जयदीप सोनी ने 28 जनवरी को जेवरात लौटाने के लिए चार महीने का समय भी मांगा। जब पीड़ित को लगा कि अब भी उसके जेवरात नहीं आने है तो 29 जनवरी और 4 फरवरी को उसकी ओर से जेवरात लौटाने के लिए नोटिस भी दिए गए। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की।