बीकानेर : कोरोना के बाद अब डेंगू बन रहा परेशानी, हर दूसरे दिन मिल रहा नया रोगी

बीकानेर में कोरोना का कहर जरूर थम गया हैं लेकिन इसके बाद अब डेंगू परेशानी का कारण बनने लगा हैं। हॉस्पिटल में हर दो दिन में औसतन एक नया रोगी रिपोर्ट हो रहा है लेकिन निजी लैब्स से आ रही रिपोर्ट में बड़ी तादाद में नए रोगी सामने आ रहे हैं। बीकानेर में डेंगू की दस्तक इसलिए डराती है क्योंकि बीते सालों का अनुभव बताता है कि जुलाई-अगस्त में शुरू होने के बाद नवंबर के आखिरी सप्ताह तक इस बीमारी के रोगी बड़ी तादाद में रिपोर्ट होते रहे हैं।

हालांकि बीते साल कोविड की वजह से रही पाबंदियों के चलते डेंगू रोगी कम रहे फिर भी 190 रोगी पीबीएम में पहुंच चुके थे। बीते नौ सालों में सबसे ज्यादा 931 डेंगू रोगी 2019 में रिपोर्ट हुए थे। इनमें से आठ की मौत हो गई। पीबीएम में इस साल अब तक 56 डेंगू रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं। इनमें से 38 की हालत खराब होने पर इन्हें भर्ती कर इलाज किया गया। अब तक एक डेंगू रोगी की मौत भी हो चुकी है।

पीबीएम हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ।परमेन्द्र सिरोही का कहना है, आमतौर पर बारिश के सीजन में डेंगू रोगी रिपोर्ट होते हैं। सर्दी बढ़ने पर ये कम होने लगते हैं। इस बार बारिश कम हुई है। इसके बावजूद डेंगू रोगी रिपोर्ट होने लगे है। यही वजह है कि हॉस्पिटल में सीजनल वार्ड में डेंगू-मलेरिया से जुड़े सभी इंतजाम करवाए हैं। खासतौर पर बुखार पीड़ित सभी रोगियों की प्लेटलेट टेस्ट करवा रहे हैं।