IPL इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक

आईपीएल का ग्यारवाँ सीजन शुरू हूँ चूका हैं। इस सीजन की शुरुआत ही बड़े धूमधाम से हुई हैं। हाल ही में दिल्ली और पंजाब के बीच हुए एक मैच में पंजाब के ओपनर के एल राहुल की आतिशी पारी देखने को मिली। उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड तोड़ने की शुरुआत कर दी। उन्होंने केवल 14 गेंदों में 6 चौको और 4 छक्को की मदद से पचासा जड़ा। उन्होंने 16 गेंदों में 6 चौको और चार छक्को की मदद से 51 रन बनाए। इससे पहले भी कई बल्लेबाजों ने तेज अर्धशतक जड़ा है। आज हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं।

* सुनील नारायन का 15 में 50 का धमाका : IPL 10 में सुनील नारायन ने RCB के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग कर एक रेकॉर्ड भी अपने नाम किया। सुनील ने महज 15 गेंद में 50 रन बनाकर IPL के इतिहास में तेज अर्धशतक लगाया।

* यूसुफ की 'पठान' वाली धुआंधार पारी : IPL के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक का रेकॉर्ड यूसुफ पठान के भी नाम है। यूसुफ ने भी 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 बॉल में 50 रन बनाए थे।

* रैना की तूफानी पारी :
सुरेश रैना ने 2014 में चेन्नै सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए सिर्फ 16 रन में ताबड़तोड़ 50 रन बनाए थे।

* क्रिस गेल का कहर :
वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम भी तेज अर्धशतक का रेकॉर्ड है। गेल ने RCB की तरफ से खेलते हुए 17 बॉल में 50 रन 2013 में पुणे पॉरियर्स के खिलाफ बनाए थे।

* गिलक्रिस्ट ने दिखाई ताकत :
IPL 2009 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने 17 बॉल में धुआंधार पारी खेलते हुए ठोक डाले थे 50 रन।