धनबाद में पटरी से उतरा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का इंजन, टला बड़ा हादसा

हावड़ा से चोपन-जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस बुधवार की शाम धनबाद में डायमंड क्रॉसिंग के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकने ही वाली थी, इसलिए ट्रेन की गति धीमी थी। जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। इस दुर्घटना से किसी जानमाल की क्षति नहीं हुई। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर रेलवे की एआरटी समेत कई टीमें आनन-फानन में पहुंची और राहत कार्य में जुट गईं। वहीं, धनबाद रेल मंडल के कई बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पर कैंप किए पाए गए।

बताया जाता कि शक्तिपुंज एक्सप्रेस हावड़ा से चलकर धनबाद पहुंची और धनबाद से खुलने के बाद सीआईसी रेलखंड पर डायमंड क्रोसिंग के पास उसका इंजन बेपटरी हो गया। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि धनबाद से ट्रेन के खुलने के बाद डायमंड क्रासिंग के पास काफी धीमी गति से ट्रेन गुजर रही थी, इसी दौरान इंजन बेपटरी हुआ। दुर्घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे का हूटर बजा। फौरन दुर्घटना राहत टीम मौके पर पहुंची। दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन की बोगियों को दुर्घटनाग्रस्त इंजन से अलग कर पीछे यार्ड में ले जाया गया। फिर प्लेटफॉर्म नंबर छह पर लाकर ट्रेन को शाम 6:40 बजे धनबाद से रवाना किया गया। सवा घंटे तक ट्रेन धनबाद स्टेशन पर रही।

इस मामले में पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि रेल और चेक रेल के बीच लोहे का टुकड़ा फंसे होने के कारण ट्रेन का इंजन प्वाइंट पर रुक गया। रेल प्रशासन ट्रेन के बेपटरी होने की पुष्टि नहीं कर रहा है। हालांकि तस्वीर में साफ दिख रहा है कि ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए इंजन के आगे बड़ा सा हाइड्रोलिक जैक लगाया गया था। अब जांच में ही पूरे मामले का सच सामने आएगा।