रिपोर्टर द्वारा झूठ पकडे जाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने बीच में ही छोड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने बडबोलेपन और गलत बयानबाजी के चलते सुर्ख़ियों में रहते हैं। इसको लेकर संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्हें रिपोर्टर द्वारा कड़े सवालों का सामना करना पड़ता हैं। ऐसा ही कुछ बीते रविवार देखने को मिला जब एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनके द्वारा कहे गए कथन का झूठ एक रिपोर्टर द्वारा पकड़ा गया और रिपोर्टर द्वारा इसके बारे में कहने पर वे बीच में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ चले गए।

दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप रविवार को न्यूजर्सी के गोल्फ क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान वह बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान पारित हुए हेल्थ केयर प्रोग्राम को अपनी उपलब्धि के तौर पर बखान कर रहे थे। तभी एक रिपोर्टर ने उन्हें बीच में टोक दिया, जिस पर नाराज होकर वह संवाददाता सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर चले गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोग्राम को लेकर ट्रंप 150 बार से ज्यादा झूठ बोल चुके हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि उन्होंने ही रिटायर्ड कर्मियों के लिए हेल्थ केयर प्रोग्राम (वेटेरन्स चॉइस प्रोग्राम) को पारित किया है। ट्रंप ने कहा कि लोग दशकों से इस प्रोग्राम के पारित होने को लेकर कयास लगाए बैठे थे और किसी भी राष्ट्रपति ने इसे पारित करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन हमारे प्रशासन ने इसे पारित कर दिखाया।

ट्रंप के इस दावे पर सीबीएस न्यूज की रिपोर्टर पाउला रेड ने उनसे सवाल किया, 'आप लगातार यह क्यों कहते रहते हैं कि आपने ही इस हेल्थ केयर प्रोग्राम को पारित किया है? इसे 2014 में पारित किया गया था, उस दौरान बराक ओबामा राष्ट्रपति थे। यह गलत बयानबाजी है।' रिपोर्टर के इस सवाल के बाद ट्रंप तिलमिला गए और थोड़ी देर रुके और फिर कहा, 'ओके, आप सब का बहुत धन्यवाद।' इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बीच में ही संवाददाता सम्मेलन को छोड़कर चले गए।