राजस्थान : बोर्ड के नतीजो से असंतुष्ट विद्यार्थी 12 अगस्त से दे सकेंगे परीक्षा, स्वयंपाठी स्टूडेंट भी होंगे शामिल

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अजमेर बोर्ड ने कोविड-19 के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को निरस्त कर नियमित विद्यार्थियों का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर गत कक्षाओं के अंक तथा बोर्ड की ओर से निर्धारण सूत्र के आधार पर किया गया है। जबकि स्वयंपाठी व अन्य श्रेणी के विद्यार्थियों का मूल्यांकन परीक्षाओं के आधार पर किया जा रहा है। ऐसे में इन नतीजों से असंतुष्ट विद्यार्थियों को स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के साथ ही परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया है। बोर्ड की ओर से 12 अगस्त से स्वयंपाठी व अन्य श्रेणियों में पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए लिखित परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

इसके लिए परीक्षार्थियों को शाला प्रधान के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट पर विद्यालय लोगिन आईडी से 2 अगस्त से 4 अगस्त के मध्य पंजीकरण करवाना होगा। इसके साथ ही परीक्षार्थी को इस आशय का शपथ पत्र भी प्रस्तुत करना होगा कि उनके बोर्ड की ओर से जारी पूर्व में घोषित परिणाम को निरस्त मानकर इस परीक्षा के प्राप्तांकों को अंतिम परिणाम के रूप में माना जाएगा। बोर्ड की ओर से इन परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय पर ही निर्धारित किए जाएंगे।

बोर्ड की ओर से प्राइवेट व अन्य श्रेणी के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षाएं 12 अगस्त से शुरू होंगी। इसकी समय सारणी और दिशा-निर्देश बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड होंगे। जबकि नियमित श्रेणी के सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों के रिजल्ट का लिंक बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवाया गया है।