बीकानेर : पेट्रोल के बाद अब डीजल ने बनाया रिकॉर्ड, 100 रुपए के पार हुई कीमत

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें लगातार सता रही हैं और यह थमने का नाम नहीं ले रही हैं जिसकी वजह से आमजन पर काफी बोझ पड़ रहा हैं। पहले पेट्रोल की कीमतों ने शतक लगाया था और अब डीजल के कीमत 100 रुपए के पार हो गई। शुक्रवार रात तेल कंपनियों ने एक बार फिर दाम बढ़ा दिए। पेट्रोल 37 और डीजल 38 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई। बीकानेर में पेट्रोल अब 107.31 और डीजल 100.02 रुपए प्रति लीटर हो गई है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल और डीजल 100 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल की कीमत बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन महंगा हो गया है।

हर शहर में प्राइज अलग-अलग क्यों

हर शहर में पेट्रोल और डीजल के प्राइज अलग अलग होने की वजह टैक्स ही होती है। इसके अलावा कई बार ट्रांसपोर्ट की वजह से भी टैक्स अलग अलग हो जाता है, जैसे कई जगह ऐसी हैं, जहां रिफाइनरी से तेल पहुंचने में काफी मुश्किल होती है। ऐसे में वहां पेट्रोल और डीजल की कीमत ज्यादा हो सकती है। गौरतलब है कि राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वेट अन्य पड़ोसी राज्यों की तुलना में बेहद ज्यादा है। ऐसे में पड़ोसी राज्यों की सीमा की नजदीक के पेट्रोल पंप की हालत लगातार सेल घटने से खराब होती जा रही है।