G-20 Summit: 8-10 सितम्बर 3 दिन बंद रहेगा दिल्ली, होने वाली दिक्कतों के लिए प्रधानमंत्री ने माँगी माफी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G20 सम्मेलन आयोजित होने वाला है, जिसमें दुनिया के कई राष्ट्र अध्यक्ष शामिल होने वाले हैं। इसे लेकर दिल्ली में पांच से 15 सितंबर तक कई राष्ट्रअध्यक्षों का जमावड़ा लगा रहेगा। इन 10 दिनों के दौरान दिल्लीवालों को असुविधा हो सकती है।

G20 को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्लीवालों को जी20 सम्मेलन के आसपास कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अतिथि देवो भव की बात पर भी जोर दिया।

पीएम मोदी ने मांगी माफी

पीएम मोदी ने कहा पांच से 15 सितंबर तक कई विदेशी मेहमान दिल्ली में रहेंगे। इस दौरान दिल्लीवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए मैं अग्रिम रूप से माफी मांगता हूं।

पीएम मोदी ने कहा, ''ये हमारे मेहमान हैं और इस कारण दिल्ली में ट्रैफिक नियम बदले हुए रहेंगे। लोगों को कई जगहों पर जाने से रोका जाएगा, लेकिन कुछ चीजें जरूरी हैं। जब हमारे घर में मेहमान आते है तो हम अपने सोफे पर नहीं बैठते। सोफा उनके लिए छोड़ देते हैं और आसपास की कुर्सी पर बैठने की कोशिश करते हैं।''

सुप्रीम कोर्ट भी रहेगा बंद

बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सभी केंद्र सरकार के कार्यालय 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी कर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट बंद रहेगा। दरअसल, प्रगति मैदान में नव उद्घाटन आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स, जो जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है, सुप्रीम कोर्ट भवन के निकट ही स्थित है।

देश की इमेज पर नहीं पड़ना चाहिए डेन्ट- पीएम


पीएम मोदी ने कहा है कि दिल्ली के लोगों के लिए इस समिट को सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है। पीएम ने कहा देश की इमेज पर डेन्ट नहीं लगना चाहिए। देश के झंडे को ऊंचा रखने और इसकी प्रतिष्ठा की रक्षा करने का अवसर दिल्ली के लोगों के पास है।

पीएम ने आगे कहा कि देश के झंडे को ऊंचा रखने और इसकी प्रतिष्ठा की रक्षा करने का अवसर दिल्ली के लोगों के पास है। पीएम मोदी ने यह बातें इसरो के वैज्ञानिकों से मीटिंग करने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए बेंगलुरू के पालम एयरपोर्ट के बाहर शनिवार को कही।