सुल्तानपुरी वारदात: सभी आरोपी 3 दिन की पुलिस रिमांड में, केजरीवाल बोले- यह घटना ‘दुर्लभतम अपराध’, दोषियों को कड़ी सजा मिले

दिल्ली के कंझावला इलाके में 31 दिसंबर को कार सवार 5 लड़कों ने 20 साल की एक युवती को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक कार लेकर भागने लगे। लड़की कार के नीचे फंसी रही और करीब 4 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही। पुलिस के मुताबिक, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित लड़की का नाम रेखा है।

सोमवार को आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कंझावला की घटना को ‘दुर्लभतम अपराध’ करार देते हुए सोमवार को उपराज्यपाल वी।के। सक्सेना से आरोपियों के खिलाफ ‘मिसाल बनने वाली कार्रवाई’ करने का आग्रह किया। केजरीवाल ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों को ‘कड़ी से कड़ी सजा’ मिलनी चाहिए।