दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल आज होगी खत्म, NEET-PG काउंसलिंग में देरी से थे नाराज

NEET 2021 की काउंसिलिंग में देरी को लेकर जारी फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन FORDA की हड़ताल खत्म हो गई है। दोपहर 12 बजे के बाद हड़ताल पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। दिल्ली डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर मनीष ने कहा है कि मंत्री जी से मुलाकात के बात उन्हें आश्वासन मिला और उसके बाद हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया गया। हाल ही में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने पुलिस पर प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट के आरोप लगाए थे। FORDA ने 17 सितंबर से ही हड़ताल के दूसरे चरण की शुरुआत की थी।

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FORDA) विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहा था। FORDA प्रेजिडेंट डॉक्टर्स मनीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, '27 नवंबर को प्रदर्शन शुरू किया था क्योंकि NEET कॉउंसलिंग में देरी हुई। दोबारा 14 दिन से प्रदर्शन कर रहे थे। हमने सुप्रीम कोर्ट मार्च करने का फैसला लिया लेकिन डॉक्टर्स और पुलिस के बीच झड़प हुई। कल रात हमारी मीटिंग जॉइंट सीपी के साथ हुई। इससे पहले मंत्री जी से मुलाकात हुईं, उन्होंने आश्वासन दिया 6 तारीख को नीट की काउंसलिंग डेट की पूरी कोशिश करेंगे। उसके बाद हमने ये फैसला लिया क्योंकि मरीजों को भी परेशानी हो रही थी। आज 12 बजे के बाद स्ट्राइक खत्म हो जाएगी। अगर 6 तारीख को डेट नहीं मिलती है तो दोबारा मीटिंग करेंगे।'

NEET काउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों के प्रदर्शन ने सोमवार को उस वक्त तूल पकड़ लिया जब दिल्ली पुलिस और प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के बीच झड़प हो गई, जिसमें कई लोग घायल हुए।

मामला ज्यादा बिगड़ा तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। हालांकि बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कुछ रेजिडेंट डॉक्टरों से मुलाकात कर पुलिस की अभद्रता के लिए खेद जताया था, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार इतना काफी नहीं है।