दिल्ली पुलिस को मिली साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कामयाबी, जामताड़ा से पकड़े गए 14 शातिर

बढ़ता साइबर अपराध आमजन की परेशानी का कारण बनता जा रहा हैं। पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों के खिलाफ कारवाई कर रह हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस को मंगलवार को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसकी साइबर सेल ने आज झारखंड के जामताड़ा इलाके में छापामारी कर 14 साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार किया है।

साइबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय ने बताया कि हमने साइबर प्रहार भाग-2 लॉन्च किया है जिसमें देश के साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट इलाकों को टारगेट किया गया है। इसमें जामताड़ा, देवघर, गीरीडीह और जमुई शामिल है। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर 14 लोगों को आज गिरफ्तार किया गया है।