कोहरे के चलते दिल्ली-NCR में आधा दर्जन वाहन आपस में टकराए, 12 से अधिक लोग घायल

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह घने कोहरे के चलते भयानक सड़क हादसा हुआ। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए। इस हादसे में तकरीबन 12 लोगों घायल हुए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शनिवार सुबह कोहरे के चलते लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तालग्राम थाना इलाके में एक कार ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार परिवार लखनऊ से बालाजी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों को सूचित किया गया है।

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बुधडिया गांव निवासी ज्ञानेंद्र यादव (32 साल), कलिया खेड़ा निवासी सोनू यादव (31 साल), प्रमोद यादव (35 साल), सतेंद्र यादव (18 साल), सूरज (15 साल) और मोहित (36 साल) शनिवार तड़के कार में सवार होकर राजस्थान के दौसा स्थित मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने का रहे थे। लेकिन कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र में कार खड़े ट्रक से टकरा गई।