दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गया है जिसके बाद दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क को एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया है। इतना ही नहीं मास्क न पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को लेकर पहले ही एसओपी जारी कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, आज यानी बुधवार को हुई DDMA की बैठक में मास्क अनिवार्य करने पर सहमति बनी है। इसके अलावा DDMA मास्क न पहनने पर 500 रुपए के जुर्माने के नियम को फिर लागू कर सकता है। DDMA की बैठक में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर देने पर विचार बन रहा है।
इससे पहले केजरीवाल सरकार यह इशारा कर चुकी थी कि सरकार जल्द ही कोविड-19 के मामलों में मामूली वृद्धि को देखते हुए स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी करेगी। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुछ स्कूली बच्चों के कोविड से संक्रमित होने की की खबरें आई हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि क्या स्कूलों को बंद करने का भी फैसला लिया जाएगा? मगर अब डीडीएमए ने स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में फिलहाल स्कूल बंद नहीं होंगे।दिल्ली में कोरोना का क्या है ग्राफ
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 26% कोरोना के केस बढ़े हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 632 नए मामले आए, जबकि संक्रमण दर 4.42% दर्ज की गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है। विभाग ने कहा कि कोविड-19 के 632 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 4.42% है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 501 मामले और किसी की भी मृत्यु नहीं हुई थी, जबकि संक्रमण दर 7.72% थी। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 517 मामलों के साथ संक्रमण दर 4.21% दर्ज की गई थी। नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,69,683 हो गई, जबकि मृतक संख्या 26 हजार 160 रही। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि कुल 1,274 मरीज गृह पृथक-वास में हैं।