शराब नीति केस में 8 घंटे की पूछताछ के बाद रविवार देर रात सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की। सिसोदिया ने रविवार की रात सीबीआई हेडक्वार्टर में गुजारी। अब आज सोमवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर, इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। बता दे, सिसोदिया आम आदमी पार्टी के दूसरे मंत्री हैं, जिन्हें एक केंद्रीय एजेंसी ने एक साल से भी कम समय में गिरफ्तार किया है। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मई 2022 में ED ने गिरफ्तार किया था, वो अभी भी जेल में हैं।
शराब नीति में CBI की पूछताछ के दौरान आबकारी विभाग के एक IAS अफसर ने सिसोदिया का नाम लिया था। अफसर ने कहा- सिसोदिया ने ऐसी शराब नीति बनवाई थी, जिससे सरकार को मुनाफा न हो, व्यापारियों को मोटा फायदा हो। इसी बयान के आधार पर दिल्ली के डिप्टी सीएम से रविवार को CBI ने पूछताछ की गई थी। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद CBI मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।Black Day मनाएगी AAP
उधर, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। आप नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में बीजेपी दफ्तर पर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। आप सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अडानी से यारी के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन करके Black Day मनाएगी । आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पर दोपहर 12 बजे होगा विरोध प्रदर्शन। आप भी जरूर पहुंचें।