दिल्ली में डेंगू का कहर जारी, एक हफ्ते में मिले 2569 केस, कुल मरीजों की संख्या हुई 5277

दिल्ली सरकार की तमाम कवायदों के बावजूद राजधानी में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली में बीते एक हफ्ते में डेंगू के रिकॉर्ड करीब 2570 मरीज सामने आए जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5270 तक पहुंच गई है।

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) द्वारा सोमवार को जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में इस सीजन में डेंगू के मामले बढ़कर 5,277 हो गए हैं, जो 2015 के बाद से राजधानी में मच्छर जनित बीमारी के सबसे अधिक मामले हैं। पिछले एक सप्ताह में 2,569 नए मामले दर्ज किए गए हैं, हालांकि, डेंगू के कारण कोई भी ताजा मौत की सूचना नहीं मिली है। अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो- साल 2016 में 4431 मामले, साल 2017 में 4726 मामले, साल 2018 में 2798 मामले, साल 2019 में 2036 मामले और साल 2020 में 1072 डेंगू के कुल मामले दर्ज किए गए थे।