दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के पालम इलाके में एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव मिले हैं जिसके बाद इलाके में हडकंप मच गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह आत्महत्या नहीं है बल्कि हत्या का मामला है। आरोपीऔर कोई नहीं बल्कि मृतक का ही बेटा है। उसने अपनी बहन, माता-पिता औरदादी को मौत के घाट उतार दिया।आरोपी का नाम केशव बताया जा जा रहा है। उसकी उम्र 25 साल है।पुलिस ने बताया कि उसने ही घर के चारों सदस्यों की हत्या की। युवक ने चाकू से हमलाकर चारों की हत्या की।हालांकि, उसने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज गिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।आरोपी युवक से भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी केशव ड्रग्स की लत से ग्रसित है और अभी हाल में ड्रग्स एडिक्शन सेंटर से बाहर आया था।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सोमवार को रात 10:30 बजे पालम से फोन पर सूचना मिली थी कि ऊपर वाले फ्लोर से चिल्लाने की आवाजें आ रही हैं। जब पुलिस वहां पहुंची तो घर में चार सदस्य मृत अवस्था में पाए गए। जबकि हत्या के बाद आरोपी भागने की फिराक में था। लेकिन उसे नीचे वाले फ्लोर से फोन करने वाले शख्स और उसके रिश्तेदारों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटनास्थल से कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इनमें देखा जा सकता है कि युवक ने एक बहन की कमरे में हत्या की, उसका शव कमरे में पड़ा नजर आ रहा है। जबकि दादी बेड पर मृत पड़ी नजर आ रही हैं। वहीं, एक बहन और पिता का शव बाथरूम में दिख रहा है। मृतकों के नाम दिवानो (आरोपी की दादी), दिनेश कुमार (आरोपी का पिता), दर्शन रानी (आरोपी की माता) और उर्वशी (आरोपी की बहन) हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी के पास जॉब नहीं थी। इसी को लेकर परिवार में झगड़ा हुआ था।