दिल्ली: सरकारी स्कूलों को आज मिलेंगे 12,000 नए स्मार्ट क्लासरूम, अरविंद केजरीवाल करेंगे उद्घाटन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) आज (शनिवार) यानी 19 फरवरी 2022 को सरकारी स्कूलों में 12000 नए स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली के 240 सरकारी स्कूलों में 12430 नए स्मार्ट क्लासरूम जुड़ेंगे। इसके साथ ही दिल्ली में केजरीवाल सरकार की तरफ से बनवाए नए क्लासरूम की संख्या 20,000 हो जाएगी। केजरीवाल सरकार का दावा है कि उसने राजधानी में शिक्षा और स्वास्थ्य को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी है।

बता दे, इस सत्र से नई कक्षाएं तैयार होने के बाद अतिरिक्त और बड़ी संख्या में छात्रों को दाखिला मिल सकेगा। इन क्लासरूम को स्मार्ट कहा जा रहा है, क्योंकि इसमें प्रोजेक्टर डिजिटल बोर्ड जैसी सुविधाएं होंगी। साथ ही नई स्कूल इमारतों में डिजाइनर डेस्क, अत्याधुनिक लेबोरेटरी, बड़ी लाइब्रेरी, मॉडर्न सुविधाओं वाले स्टाफ रूम और बड़े कार्यक्रमों के लिए मल्टीपर्पज हॉल समेत दिव्यांग छात्रों और स्टाफ के लिए लिफ्ट और रैंप का भी प्रावधान किया गया है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पांच राज्यों के चुनावी प्रचार में भी शिक्षा और स्वास्थ्य को अहम मुद्दा बनाया है। विभिन्न राज्यों में आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल पर ही चुनाव लड़ रही है।