भुवनेश्वर। चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने के कारण ओडिशा के दक्षिणी इलाकों में बुधवार को मध्यम बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि गजपति जिला प्रशासन ने भारी बारिश के कारण जिले के सभी स्कूल बंद करने की घोषणा की है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ ओडिशा में कमजोर पड़ गया है। यह बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे खम्मम से लगभग 50 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व, गन्नावरम (विजयवाड़ा) से 110 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम और जगदलपुर से 250 किमी दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था।
और अधिक कमजोर पड़ने की संभावनाराष्ट्रीय मौसम एजेंसी ने कहा कि चक्रवात के उत्तर की ओर बढ़ने और अगले छह घंटों के दौरान कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होकर और अधिक कमजोर पड़ने की संभावना है। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय ने कहा कि ओडिशा के लिए अब चक्रवात को लेकर कोई खतरा नहीं है। हालांकि, चक्रवात के प्रभाव की वजह से गंजम, गजपति, कालाहांडी, कंधमाल और नबरंगपुर जिलों में व्यापक बारिश की संभावना है। यसवाराओपेटा (तेलंगाना) में सबसे अधिक 34 सेमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद पलावंचा (तेलंगाना) में 25 सेमी, भीमाडोल (तटीय आंध्र प्रदेश) में 24 सेमी, पोट्टांगी (ओडिशा) में 11 सेमी बारिश हुई है।
कहीं हल्की तो कहीं होगी भारी बारिशचक्रवात के कारण बने दबाव के बाद IMD ने अगले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, दक्षिण बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, पूर्वी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, मराठवाड़ा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?दिल्ली की बात करें तो यहां आज, 07 दिसंबर को दिनभर मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि, सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखने को मिला है। तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। इसके अलावा नोएडा और गुरुग्राम समेत दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में भी मौसम कुछ ऐसी ही रहेगा।